पटना: पुलिस अधिकारी तो कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के कई दावे करते हैं. पर, राज्यभर में हो रही आपराधिक घटनाएं इसकी पोल खोलकर रख देती है. एक बार फिर से राजधानी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मशहूर डॉक्टर सुनील के बलेनो गाड़ी की लूट की गयी. साथ ही पिस्टल की बट से मारकर डॉक्टर सुनील के ड्राइवर को घायल भी कर दिया गया.
अपराधियों ने ड्राइवर को किया घायल
राजधानी पटना के पॉश इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह लूट किसी और से नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी जदयू के नेता के साथ हुई है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सिनेपोलिस के पास घटना को अंजाम दिया गया. मशहूर डॉक्टर सुनील के बलेनो गाड़ी की लूट की गयी. साथ ही पिस्टल की बट से मारकर डॉक्टर सुनील के ड्राइवर को घायल भी कर दिया गया. इलाज के लिए ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती किया गया है.