पटना:विधानसभा के घमासान में शुक्रवार को एक बार फिर आरजेडी खेमे को तगड़ा झटका लगा है. राजद कुनबे में टूट बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में लालू परिवार के लिए राघोपुर सीट छोड़ने वाले भोला राय शुक्रवार को जदयू में शामिल हो गए. मौके पर भोला राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राघोपुर सीट छोड़ते समय वादा किया था, राघोपुर से एक एमएलसी हमेशा बनेगा. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया.
राजद में टूट का सिलसिला: JDU में शामिल भोला राय ने कहा- अब लालू परिवार से कोई नहीं बनेगा मुख्यमंत्री
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भोला राय ने कहा कि अब लालू परिवार से कोई मुख्यमंत्री बनने वाला नहीं है. जदयू टिकट देगी तो मैं राघोपुर से भी चुनाव लडूंगा. राजनीतिक विशेषज्ञ आरजेडी के लिए भोला राय के रूप में बड़ा झटका बता रहे हैं. राघोपुर सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे भोला राय जदयू में शामिल हो गए हैं.
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भोला राय ने कहा कि अब लालू परिवार से कोई मुख्यमंत्री बनने वाला नहीं है. जदयू टिकट देगी तो मैं राघोपुर से भी चुनाव लडूंगा. राजनीतिक विशेषज्ञ आरजेडी के लिए भोला राय के रूप में बड़ा झटका बता रहे हैं. राघोपुर सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे भोला राय जदयू में शामिल हो गए हैं. बता दें कि भोला राय ने राघोपुर सीट लालू परिवार के लिए छोड़ा था, लेकिन अब भोला राय लालू परिवार से काफी खफा हैं.
राघोपुर से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
भोला राय ने इस दौरान बताया कि लालू प्रसाद यादव को जब मैनें राघोपुर सीट दिया था, तब उन्होंने राघोपुर से हमेशा एक एमएलसी बनाने का वादा किया था. इस संबंध में मैंने उनसे कई बार मुलाकात की, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि यदि जदयू राघोपुर से सीट देती है, तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा. भोला राय एक बार मंत्री और 3 बार विधान पार्षद भी रह चुके हैं. तेजस्वी यादव के राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो (तेजस्वी) लड़े जरूर लेकिन अब लालू परिवार से कोई मुख्यमंत्री बनने वाला नहीं है.