पटना: जदयू केप्रदेश महासचिव अवधेश लाल (JDU Leader Awadhesh Lal) अपने पूरे परिवार संग सीएम नीतीश कुमार के नए आवास 7 सर्कुलर रोड पर मदद की गुहार लगाने पहुंचे. जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश लाल इस दौरान अपनी समस्या बताते हुए फफक पड़े. दरअसल जदयू नेता सीएम से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद अवधेश लाल फफक पड़े और घंटों 7 सर्कुलर रोड पर सीएम के नए आवास के बाहर हंगामा (JDU leader ruckus in Patna) करते रहे.
पढ़ें- DMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'
जदयू नेता ने कहा- 'माओवादी से है पत्नी का कनेक्शन': अवधेश लाल ने कहा है कि मेरा घर दरभंगा के मेकना गांव में पड़ता है. मेरी शादी साल 2006 में पकड़ी गांव में हुई थी. मनोज लाल दास माओवादी संगठन का पूर्व कमांडर रह चुका है, ये जैसा बोलता है वैसा मेरी पत्नी करती है. कई बार मामला कोर्ट थाना पंचायत में गया वहां कंप्रोमाइज कराया गया. 2012 में मनोज लाल ने एक झूठा मुकदमा करवा दिया 498 का. इस मामले में भी कोर्ट से कंप्रोमाइज हुआ था. लेकिन बार-बार मुझे और मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है.
"अपनी पत्नी को मैं दरभंगा में अच्छे से रख रहा था. मेरा एक बेटा और एक बेटी है. इनको लेकर भी पत्नी लगातार सवाल करती है. पूछती है बच्चों को कहां रखे हो. बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है. इस बीच मेरी दादी 17 जनवरी 2022 को गुजर गई. सारे दरभंगा के पदाधिकारी, मंत्री, विधायक सभी लोग जानते हैं. अचानक 23 तारीख को दिन के लगभग दो बजे 50 से 60 की संख्या में मनोज लाल माओवादियों के साथ आया. मेरे पूरे परिवार को घेर लिया था. इसकी सूचना मैंने स्थानीय थाने को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई."- अवधेश लाल, प्रदेश महासचिव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, जदयू