पटनाःभाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह के एलजेपी पर बयान के बाद लगातार एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद अब जनता में पूरी तरह से कंफ्यूजन दूर हो गया है. एनडीए गठबंधन में सिर्फ चार पार्टियां हैं. कुछ लोग वोटकटवा बनकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें अच्छे से जान रही है.
'नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा'
मंत्री संजय झा आज बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का चेहरा बताया है. इसके बावजूद कुछ लोग वोटकटवा बनकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.
'झूठा वादा कर रही महागठबंधन'
जेडीयू नेता ने लोक जनशक्ति पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां सिर्फ वोटकटवा बनकर ही रह जाएंगी. इससे एनडीए पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आ सकते इसीलिए किसान, बेरोजगार युवा और शिक्षकों से झूठा वादा कर रहे हैं.
'धन इकट्ठा करने का काम करती है आरजेडी'
संजय झा ने कहा कि आरजेडी को पहले अपने 15 साल के शासन काल का हिसाब देना चाहिए. लोग जानते हैं कि वे जब सत्ता में आएंगे तो बस किसानों का जमीन हड़पने और धन इकट्ठा करने काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं कर सकती.
'एलजेपी ने तोड़ा गठबंधन'
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चिराग पासवान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी ने ही एनडीए से गठबंधन तोड़ा है. हमने बिहार चुनाव 2020 में उन्हें काफी सीट ऑफर की थी, लेकिन चिराग पासवान नहीं माने. बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है.