पटना:प्रदेश में आई आपदा की घड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गायब रहने पर सत्तापक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने तेजस्वी की अनुपस्थिति पर आरजेडी को आड़े हाथों लिया है. जेडीयू ने कहा है कि तेजस्वी यादव पिछले कुछ महीनों से राजनीति से गायब हैं. जेडीयू नेता ने उन्हें ट्वीटर का राजनेता करार दिया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद लंबे अरसे तक राजनीति से गायब थे. इस बीच बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप फैलने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद वह लगातार विधानसभा सत्र से भी गायब रहे. अब प्रदेश में बाढ़ और पटना में जलजमाव के दौरान भी वह मौन हैं. इसलिए सत्तारूढ़ दल ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज 'पटना तो छोड़िए बिहार में ही नहीं हैं तेजस्वी'
जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि तेजस्वी ट्वीटर राजनीति करते हैं. ट्वीटर पर ही वह धरना देते हैं, ट्वीटर पर ही राहत बांटते हैं और ट्वीटर पर ही भड़ास निकालते हैं. वास्तविक राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि बीते 4 दिन से पटना डूब रहा है और वह पटना तो छोड़िए, प्रदेश में ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: नगर निगम का बढ़ा बजट, सुविधा नदारद, नालों की सफाई नहीं होने से राजधानी का हुआ ये हाल
'जनता सब देख रही है'
अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव को आम जनता के दुख दर्द से मतलब नहीं है. वह ट्वीटर के जरिए केवल अपना चेहरा चमकाना जानते हैं. बिहार की जनता को ऐसे नेता की जरूरत नहीं है. उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी दी है कि बिहार की जनता सब देख रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी और तेजस्वी को जवाब जरूर मिलेगा.