पटना:मुंगेर मूर्ति विसर्जन कांड मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपी सिंह को हटा दिया है. हालांकि इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं काफी तेज है. इस पर अब जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है. वहीं, जेडीयू ने डीएम और एसपी को हटाने के फैसले को सही कहा है.
"हमारी पार्टी घटना के दिन से ही चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. मुंगेर के डीएम और एसपी को हटाया गया है. उनके जगह पर नए डीएम और एसपी ने पदभार लिया है. उनका हम स्वागत करते हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने तुरंत एक्शन लिया है."- अजय आलोक, जेडीयू नेता
विपक्ष पर आगजनी और हंगामे का आरोप
इसके अलावा अजय आलोक ने मुंगेर में आगजनी और हंगामे के लिए विपक्ष पर आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर राजनीतिक रोटी सेंकने की बात कही है.