पटनाः कोटा जाकर अपनी बेटी को वापस लाने वाले बीजेपी विधायक अनिल सिंह के खिलाफ अब जेडीयू ने आंख तरेरना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने इस मामले में नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. फिर चाहे वो विपक्ष, सहयोगी पार्टी या खुद जेडीयू के हों.
कोटा मामला: सरकार के खिलाफ दी गई अनुमति, दोषियों पर होगी कार्रवाई- अजय आलोक - पटना लेटेस्ट न्यूज
जेडीयू नेता अजय आलोक ने बीजेपी विधायक के मामले में कहा कि ये कहीं न कहीं सरकार के खिलाफ जाकर अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच कर रही है.
मामले की हो रही जांच
जेडीयू नेता ने बीजेपी विधायक के मामले में कहा कि यह कहीं न कहीं सरकार के खिलाफ जाकर अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच कर रही है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान पास लेकर कहीं जाने की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चल जाएगा कि उन्हें किन परिस्थितियों में पास निर्गत करवाया गया है.
सदर एसडीओ और डीएम को शो-कॉज नोटिस
अजय आलोक ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और अमीरों में भेदभाव नहीं करती है. उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने सदर एसडीओ और डीएम को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. मामले से संबधित जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.