पटना: विपक्षी एकता पर जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान(JDU Leader Afaq Ahmed Khan) ने सीएम नीतीश कुमार से सुर मिलाते हुए कहा है कि देश बीजेपी को हराकर दूसरा विकल्प मांग रहा है. इसके लिए सबसे ज्यादा विपक्षी एकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए तो बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार देश भर के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Opposition Unity: 'उद्धव को मिली धोखा देने की सजा, अब CM नीतीश की बारी'- सुशील मोदी
"बीजेपी के कई लोग आरसीपी सिंह को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही चिराग फॉर्मूला बनाकर बीजेपी हमारे खिलाफ तैयारी करने में जुटी है. लेकिन बीजेपी इस मुगालते में नहीं रहे, क्योंकि इस बार सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है. आगामी चुनाव में हमलोगों को भारी सफलता मिलेगी".- अफाक अहमद खान, राष्ट्रीय महासचिव, जनता दल यूनाइटेड
आरसीपी को शिंदे बना रही बीजेपी:जेडीयू विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने कहा कि अब जीवन में बीजेपी के साथ कभी भी समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता आरसीपी सिंह को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाह रही है. इसके साथ ही चिराग फॉर्मूला बनाकर बीजेपी हमारे खिलाफ तैयारी करने में जुटी है. लेकिन बीजेपी इस मुगालते में नहीं रहे कि इस बार सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है. इसलिए आगामी चुनाव में हमलोगों को भारी सफलता मिलेगी.
अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात:बीजेपी के शासनकाल को जेडीयू नेता ने देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी हालात होने की बात बताई है. उन्होंने कहा कि इसके खात्मे के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा पार्टियों की एकजुटता हो रही है. पार्टी का मानना है कि देश विकल्प मांग रहा है, बीजेपी को हराने के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एक साथ होना बहुत जरूरी है. इसके लिए राष्ट्रीय परिषद ने इसे बाकायदा प्रस्ताव पारित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुटता को साकार करने के लिए अधिकृत किया है.
नोटबंदी पर भी केंद्र सरकार को घेरा:अफाक अहमद खान ने कहा कि एक बार फिर से 2000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया है. इस मामले पर भी पार्टी विरोध जताती है. केंद्र सरकार की ओर से अचानक 2000 के नोट के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला दूसरा नोटबंदी है. इस नोटबंदी से आम जनता को एक बार फिर से बैंकों में लाइन लगानी पड़ेगी. इस कार्यक्रम में उनके साथ कई और जेडीयू नेताओं की मौजूदगी रही.