बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हिट एंड रन मामले में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, JDU नेता की गाड़ी से हुआ हादसा - accident from Jdu leader car

बीते 3 जून को हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने पुलिस पर अपराधी को बचाने का आरोप लगाया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 7, 2020, 5:38 PM IST

पटना:राजधानी में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. राज्य की प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रिया कुमारी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों का कहना है कि हादसा जेडीयू के किसी रसूखदार नेता की गाड़ी से हुआ इसलिए पुलिस इस मामले में आरोपी को बचा रही है.

मामला बीते 3 जून की शाम का है. वह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी तभी जेडीयू नेता की गाड़ी से बोरिंग रोड चौराहे के पास वह दुर्घटना का शिकार हो गई. प्रिया बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत हैं. तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार ने प्रिया की स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. फिलहाल, निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच से खुश नहीं है परिजन
घटना पर परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर चाहती तो कार की नंबर प्लेट से आरोपी का पता लगा सकती थी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, पुलिस की मानें तो कार चालक ने पीड़ित को पहले पीएमसीएच पहुंचाया और फिर फरार हो गया. मौजूदा समय में कार पटना के गांधी मैदान के यातायात थाने के पास खड़ी है. इस गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है. लेकिन, गाड़ी पर जेडीयू का झंडा लगा है.

'पहचान छिपा रही पुलिस'
परिजनों की मानें तो पुलिस ने कार को कब्जे में तो ले लिया है लेकिन, 4 दिन बाद भी वो ये बताने को तैयार नहीं कि इस कार को कौन चला रहा थ. ना ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. परिजनों को आरोप है कि हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट को पहचान छिपाने के लिए हटा दिया गया और चालक को फरार होने में भी पुलिस ने मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details