पटनाःआरजेडी के राष्ट्रीय सचिव और पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ने बीते दिनों एक विववादित बयानदिया कि 'ब्राह्मण रूस और अन्य देशों से आए थे'. इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर विरोध के सुर उभरने लगे हैं. आरजेडी की ही सहयोगी जदयू की तरफ से इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों पर पार्टी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी सिर्फ इसलिए होती है ताकि मीडिया की टीआरपी में बने रहें.
ये भी पढ़ेंःSupaul News: RJD नेता का विवादित बयान- 'ब्राह्मण भारत के नहीं, सभी रूस और अन्य देशों से आये'
'भारत में हर युग में ब्राह्मण रहे हैं' :जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे घटिया बयान देने वालों को इस बात की जानकारी नहीं है कि द्वापर में यदुवंश के शिरोमणि हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण के गुरु संदीपनी मुनि और महर्षि परशुराम थे. दोनों गुरुजन कहां से आए थे? रूस या किसी अन्य देश से ? किस युग में ब्राह्मण नहीं थे चाहे वह त्रेता हो, द्वापर हो, सतयुग हो. अगर नाम लिया जाए तो सुबह से शाम हो जाएगी.
"ऐसी घटिया बयानबाजी सिर्फ इसलिए होती है ताकि मीडिया की सुर्खियों में बने रह सके. ऐसे लोगों पर पार्टी को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. यह लोग महागठबंधन की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं"-अभिषेक झा, प्रवक्ता जदयू
पहले भी आते रहे हैं विवादित बयानःआपको बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी के नेताओं ने हिंदू धर्म और धार्मिक ग्रंथों को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं. जिसकी पूरे देश में निंदा हुई है. ऐसे बयानों पर जदयू नेताओं की तरफ से भी आपत्ति दर्ज की जाती रही है, चाहे रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान हो या कोई अन्य विवादित बयान. एक बार फिर आरजेडी नेता की तरफ से ब्राह्मण पर दिए गए बेतुके बयान को लेकर जेडीयू ने नराजगी जताते हुए पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. अब देखने वाली बात होगी कि आरजेडी अपने इस नेता पर क्या कुछ एक्शन ले सकती है.