पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर होने वाले चुनाव से एक दिन पहले जदयू नेता नीरज कुमार लालू यादव पर बड़ा हमला करने वाले है. लालू यादव जीवन की यात्रा को लेकर जदयू एक वेबसाइट लांच कर रही है. इसमें लालू यादव की उन दृश्यों को दिखाया जाएगा, जिनमें उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू राजद पार्टी को लालू यादव से अलग जाने ही नहीं देना चाह रही है. तेजस्वी यादव ने भले ही विकास और रोजगार का मुद्दा उठा रखा हैं लेकिन बीजेपी लालू यादव के जंगलराज और उस समय के बिहार के से बाहर नहीं जा रही है.
लालू की जीवनी पर वेबसाइट लांच
बता दें कि लालू यादव के गावं फुलवरिया से उनके रजनीतिक जीवन की शुरूआत से लेकर होटवार जेल जाने तक की यात्रा को लेकर जदयू एक वेबसाइट लांच कर रही है. जदयू कार्यालय से इस वेबसाइट को लांच किया जाएगा. इस वेबसाइट में लालू यादव के समय का बिहार और उस समय हालात को दिखाया जाएगा. वेबसाइट को जदयू एमएलसी और बिहार सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार सोमवार को पार्टी कार्यालय में करेंगे.
मंत्री नीरज कुमार करेंगे वेबसाइट को लांच
लालू के परिवार की सच्चाई भी वेबसाइट के जरिए लोगों के सामने जदयू रखने वाला है. आज जदयू नेता और मंत्री नीरज कुमार वेबसाइट को लांच करेंगे. इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. इसमें लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन से लेकर राजनीति प्रवेश, घोटाले और रांची के होटवार में जाना तक के ये सभी जानकारी इस वेबसाइट में उपलब्ध होगी.