पटना: चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के दफ्तर में टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी है. इसके साथ ही सभी दलों में कुछ न कुछ नया करने की होड़ भी मच गई है. आज जदयू ने अपने नेता को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है.
JDU की नई पोस्टर नीति: सच्चा है-अच्छा है, चलो नीतीश को साथ चलें - 2019 chunav
जदयू एनडीए गठबंधन के साथ बिहार में लोकसभा चुनावों में हुंकार भर रही है. जदयू का दावा है कि वो बिहार में 40 सीटों पर विजयी हासिल कर पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाएंगे.
नीतीश कुमार की सेना
जदयू ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक नया पोस्टर जारी किया गया है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की तस्वीर है और लिखा है- सच्चा है, अच्छा है- चलो नीतीश के साथ चलें.
लाइनों का आशय बताया
नये पोस्टर को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि यह पोस्टर नहीं, बल्कि सच्चाई है. हमारे नेता सच्चे हैं, जो कहते हैं वो करते हैं. इसलिए वो अच्छे भी हैं, अब जनता तय करेगी.