पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जदयू की तरफ से नीतीश कुमार को लेकर नारों पर सियासत तेज हो गई है. जदयू आगामी चुनाव को लेकर पोस्टर के जरिए अपनी रणनीति पर आगे बढ़ रही है. हालांकि जदयू के स्लोगन पर जमकर बवाल हुआ. इसके बाद जेडीयू ने अपनी नई रणनीति के तहत स्लोगन में बदलाव किया है. पार्टी ने दूसरे स्लोगन का आकर्षक पोस्टर लगाया है.
जदयू पार्टी ऑफिस के बाहर स्लोगन के साथ एक बड़ा पोस्टर लगा, जिसमें लिखा था, 'क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार'. 2 सितंबर को जारी किए गए स्लोगन वाले पोस्टर पर विपक्ष ने जमकर हमला किया. विपक्ष ने इस स्लोगन पर तंज कसा था कि चुनाव से पहले जदयू में हताशा को प्रदर्शित कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम चाचा का कॉन्फिडेंस लूज हो गया है. उनसे सत्ता संभल नहीं रहा. बिहार में हर तरफ अपराध चरम सीमा पर है. आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी हार तय है.
पोस्टर में बदलाव
विपक्ष के हमले के बाद जदयू ने पोस्टर में सुधार करते हुए नया स्लोगन वाला पोस्टर जारी किया है. नारा है, 'क्यों करें विचार, जब है ही नीतीश कुमार'. हालांकि ताज्जुब वाली बात यह है कि यह पोस्टर पार्टी के मुख्य गेट के बजाए पीछे वाले गेट पर लगाया गया है.