पटना:बिहार विधान परिषद में अभी जदयू (JDU largest party in Bihar Legislative Council) सबसे बड़ा दल है. उसके बाद दूसरे स्थान पर बीजेपी है और तीसरे स्थान पर आरजेडी है. हाल ही में 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हुआ है, जिसमें एनडीए को 13 सीटें मिली हैं तो वहीं आरजेडी को 6 सीट मिली है. लेकिन अब जुलाई में भी 7 विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल पूरा हो रहा है. सबसे अधिक 5 सदस्य जदयू के हैं. एक सदस्य बीजेपी के और वीआईपी के मुकेश सहनी का एक सीट है.
पढ़ें:Bihar MLC Election Result: NDA को झटका देकर RJD ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
जदयू अब भी सदन की सबसे बड़ी पार्टी:जुलाई में जदयू का संख्या घटकर 25 हो जाएगी तो बीजेपी की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी. मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की संख्या भी बढ़कर 11 से 13 हो जाएगी. इस तरह देखें तो सीट गंवाने के बाद भी जदयू सबसे बड़ी पार्टी विधान परिषद में बनी रहेगी. जुलाई में विधान परिषद के जिन 7 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें जदयू के गुलाम रसूल बलियावी, सीपी सिंहा , रणविजय सिंह, रोजिना, कमरे आलम शामिल हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से अर्जुन सहनी और वीआईपी के मुकेश सहनी का सीट भी शामिल है.
आरजेडी को मिलेगा लाभ: आरजेडी और महागठबंधन खेमे को 7 सीटों पर होने वाले चुनाव में 3 सीटों का लाभ मिलेगा. जुलाई में विधान परिषद के 7 सीटों पर विधानसभा के माध्यम से चुनाव होगा और जदयू 3 सीटों का नुकसान होने के बावजूद सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में अभी बीजेपी के 77 सीट हो गए हैं. वहीं जदयू के 45 सीट हैं, आरजेडी के 75 सीट, कांग्रेस के 19 सीट, माले के 12 सीट, सीपीआई और सीपीएम के 4-4 सीट, हम के चार सीट, एआईएमआईएम के पांच और निर्दलीय एक विधायक हैं, जो जदयू का समर्थन कर रहे हैं.