पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब है. अरुणाचल प्रदेश में जिस तरीके से जदयू के 6 विधायकों को भाजपा ने तोड़ लिया है. ऐसे में जदयू नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है और अब पार्टी नेता बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में भाजपा से आमने-सामने की लड़ाई के मूड में है.
'हम पार्टी के विस्तार के लिए दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए पार्टी के अध्यक्ष को तैयारी करने को कह दिया है. बिहार से बाहर जदयू किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी'- केसी त्यागी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी 'हर पार्टी को चुनाव लड़ने का हक है, जदयू भी अगर दूसरे राज्यों में अलग होकर चुनाव लड़ना चाहती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है'- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल 'अरुणाचल प्रदेश की घटना से दोनों दलों के बीच थोड़ी तल्खी बढ़ी है, लेकिन बिहार में उसका कोई असर नहीं होगा. जहां तक दूसरे राज्यों का सवाल है तो पहले भी यह दोनों दल दूसरे राज्यों में चुनाव अलग-अलग लड़ते रहे हैं'- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
जदयू और भाजपा के बीच गहरी खाई मजबूत दावेदारी पेश करेगी जदयू
जदयू बंगाल में मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में जदयू जुटी है. जदयू कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव लाया गया है कि पार्टी अपने दम पर देश के दूसरे राज्यों में विस्तार करेगी. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में टूट के बाद भाजपा और जदयू के बीच खाई बढ़ गई है और अब जदयू बिहार के बाहर भाजपा से गठबंधन करने को तैयार नहीं है.