पटना: लोजपा (LJP) में बगावत के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. इन चर्चाओं में यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से दुश्मनी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भारी पड़ी.
कोई यह भी कह रहा है कि जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने लोजपा की टूट में भूमिका निभायी. बहरहाल, इन सबके बीच बिहार की राजनीति (Bihar politics) में उथल-पुथल शुरू हो चुका है. विभिन्न दलों के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने भी कह दिया कि लोजपा में टूट का कारण जदयू है.
यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश लिख रहे हैं चिराग के 'विनाश' की पटकथा! हालात तो यही कर रहे इशारे
'आज लोजपा(LJP) में टूट हुई है. हमने देखा है कि किस तरह की टूट हुई है. कहीं ना कहीं इस टूट में जदयू (JDU) का हाथ है. जो काम जदयू पार्टी आजकल कर रही है, वो ठीक नहीं है. कांग्रेस ऐसे कार्यों को राजनीतिक भ्रष्टाचार मानती है. जो आजकल जदयू के लोग बिहार में कर रहे हैं. जदयू आजकल पूरी तरह दलबदलुओं की पार्टी बनती जा रही है. इसका कारण है कि इनके नेता अन्य दलों को तोड़ने में लगे हैं. जाहिर है कि अभी ये सत्ता में हैं. इन्हें पार्टी टूटने का दर्द नहीं पता चल रहा है. लेकिन जिस दिन ये विपक्ष में होंगे, उस दिन इन्हें भी इस दर्द का पता चल जाएगा.'-प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस
यह भी पढ़ें- Action...Family... Emotion: रिश्तों में गांठ... पार्टी ले उड़े चाचा को मना पाएंगे चिराग?
2020 के चुनाव में चिराग ने खोला था मोर्चा
आपको 2020 बिहार विधानसभा चुनाव याद होगा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि यह अभियान असफल साबित हुआ.