पटना: एनडीए में सीटों के तालमेल को लेकर हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच एक राउंड की बैठक हो चुकी है. सीटों के फार्मूले पर चर्चा हुई है और जल्द ही एक और बैठक के बाद मुहर भी लग जाएगी, लेकिन कुछ सीटों पर जदयू की ओर से दावेदारी भी हो रही है. खासकर शहरी सीटों पर पार्टी के नेता चुनावी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि पार्टी खुलकर बोलने से बच रही हैं.
पटना शहरी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जदयू की नजर एक से दो सीटों पर है. दीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू पहले चुनाव भी लड़ती रही है, लेकिन फिलहाल बीजेपी के पास यह सीट है. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन दीघा विधानसभा क्षेत्र को लेकर लगातार तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को लेकर भी दीघा क्षेत्र के लोगों को बुलाकर बैठक की थी. ऐसे दीघा में फिलहाल बीजेपी के संजीव चौरसिया का कब्जा है और इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.