पटना: साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटी है. चुनावी तैयारियों का जिक्र करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा तैयार रहते हैं. कोरोना वायरस के समय में हम बीजेपी की तर्ज पर वर्चुअल रैली की तैयारी में जुटे हैं. पार्टी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और इसी आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी के कई लोग उनकी पार्टी के संपर्क में हैं.
BJP की तर्ज पर अब JDU भी करेगी वर्चुअल रैली, चुनाव के मद्देनजर तैयारी में जुटी पार्टी - JDU
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में रंगदारी, लूट और हत्या आम बात थी. उस शासनकाल को बदल कर हम बिहार में विकास लाए हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास, भाईचारा, अमन-चैन ही हमारी पूंजी है.
आरजेडी शासनकाल पर हमला
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में रंगदारी, लूट और हत्या आम बात थी. जातीय उन्माद से पूरा बिहार ग्रस्त था. लालू शासनकाल में कई डॉक्टर और उद्योगपति पलायन कर चुके थे. उस शासनकाल को बदल कर हम बिहार में विकास लाए हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास, भाईचारा, अमन-चैन ही हमारी पूंजी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश एक जिताऊ चेहरे हैं. इस वजह से सभी लोग चाहते हैं कि हम जीतकर विधानसभा पहुंचे.
'नीतीश के संपर्क में कांग्रेस और आरजेडी के कई नेता'
मंत्री ने दावा किया बिहार कांग्रेस और आरजेडी के कई नेता नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा पर्दाफाश हो जाएगा. आरजेडी और कांग्रेस के अच्छे खासे लोग नीतीश कुमार के साथ चुनाव लड़ेंगे. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी की तर्ज पर वर्चुअल रैली की तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार ने खुद बूथ स्तर तक के करीबन डेढ़ लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं से उनका विचार जाना है. जेडीयू कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस को ख्याल में रखते हुए बीजेपी की तर्ज पर वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को संबोधित करने की तैयारी कर रही है.