बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Iftar Party: हज भवन में JDU का दावत-ए-इफ्तार, CM और डिप्टी CM समेत महागठबंधन के तमाम नेता होंगे शरीक - JDU Iftar party

बिहार में रमजान के महीने में सियासी दावत-ए-इफ्तार का दौर जारी है. आज पटना के हज भवन में बिहार की सत्ताधारी दल जदयू की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की ओर से ये दावत हज भवन में दी गई है.

हज भवन में जदयू की ओर से दावत ए इफ्तार
हज भवन में जदयू की ओर से दावत ए इफ्तार

By

Published : Apr 8, 2023, 1:46 PM IST

पटनाः बिहार के पटना स्थित हज भवन में आज इफ्तार पार्टीहै. इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो शामिल होंगे ही साथ ही लालू परिवार और महागठबंधन के घटक दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. जदयू की ओर से बीजेपी नेताओं को आमंत्रित किया गया है कि नहीं इस पर सलीम परवेज ने कहा कि पार्टी मुख्यालय की तरफ से ही निमंत्रण भेजा जा रहा है, मेरी जानकारी में नहीं है कि भेजा गया है या नहीं.

ये भी पढ़ेंःCM Iftar Party: बीजेपी के बहिष्कार पर बोले नीतीश- 'बीजेपी के लोग जब साथ थे तब तो आते ही थे'

महागठबंधन के कई नेता होंगे शामिलः पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सीएम आवास में 7 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था जिसमें महागठबंधन के घटक दल के नेता शामिल हुए थे, हालांकि बीजेपी के तरफ से मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किए गए इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया गया. इस पर भी बयानबाजी शुरू है. लालू परिवार से केवल तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. आज जदयू की ओर से दावते इफ्तार में महागठबंधन के घटक दल के प्रमुख नेता शामिल होंगे या तो तय है.

लालू परिवार ने रखी 9 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तारः वहीं, बीजेपी के किसी नेता के आने की उम्मीद कम ही है. आरजेडी की तरफ से लालू परिवार ने 9 अप्रैल को दावते इफ्तार का आयोजन किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. बिहार की दो प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू और आरजेडी के इफ्तार में कौन-कौन से चेहरे शामिल होते हैं, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी. जदयू की तरफ से इफ्तार को लेकर जो आमंत्रण भेजा गया है उसमें मुख्यमंत्री के शामिल होने की बात कही गई है और सलीम परवेज के साथ मंत्री जमा खान का आयोजक में नाम है.

बिहार में इफ्तार के बहाने सियासत ः बिहार में दावत-ए-इफ्तार के बहाने लंबे समय से सियासत हो रही है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से पहले इफ्तार पार्टी से ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. इस बार बीजेपी के तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में एक तरफ नालंदा और सासाराम में माहौल खराब है, दूसरी तरफ तुष्टीकरण के लिए नीतीश कुमार इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो सियासत के बीच सबकी नजर जरूर उस पर रहेगी कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल होते हैं और कौन-कौन लोग अनुपस्थित रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details