बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Anand Mohan Release: 'आनंद मोहन मामले में BJP कर रही वोट की राजनीति'- JDU का पलटवार - Social Welfare Minister Madan Sahni

गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन की रिहाई (Anand Mohan release ) पर विवाद गहराता जा रहा है. इस मसले पर महागठबंधन के सभी घटक दल भी एकमत नहीं हैं, तो वहीं बीजेपी लगातार हमलावर है. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस मसले पर भाजपा पर पलटवार किया. पढ़ें, विस्तार से.

मदन सहनी
मदन सहनी

By

Published : Apr 27, 2023, 5:19 PM IST

मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री.

पटना:आनंद मोहन सहित 26 कैदियों की रिहाई के मामले में बिहार में जमकर सियासत हो रही है. जेडीयू और बीजेपी के नेता इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है. जदयू कार्यालय में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में गोल मटोल जवाब क्यों दे (JDU hit back at BJP on Anand Mohan release) रही है. आनंद मोहन को हम लोगों ने नियम के तहत ही छोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Anand Mohan: 'जी कृष्णैया की हत्या का हमें भी दर्द.. आनंद मोहन के सामने ऐसा होता तो जान पर खेलकर बचाते'- लवली आनंद

भाजपा बना रही मुद्दा: जदयू कोटे के मंत्री ने कहा आनंद मोहन पहला व्यक्ति तो है नहीं जिनको रिहाई दी गई है. मदन सहनी ने कहा कि कैबिनेट में ही निर्णय हुआ था और उनके साथ 26 लोगों को छोड़ा गया है. नाहक में भाजपा इसे मुद्दा बना रही है. खुलकर बोल भी नहीं रही है, डर रही है कि वोट ना खिसक जाए. वोट की राजनीति तो बीजेपी कर रही है. आनंद मोहन को नियम के तहत ही छोड़ा गया है.

सरकार निष्पक्ष है: मदन सहनी ने कहा कि इससे वोट पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. हमारी सरकार निष्पक्ष है. हम लोग जाति धर्म को नजर में रखकर काम नहीं करते हैं. सबके हित में निर्णय लिए जाते हैं. जो लोग बोल रहे हैं जातिगत भावना से बोल रहे हैं. वामपंथी दलों की ओर से नाराजगी जताए जाने पर मदन सहनी ने कहा कि उनका अपना मामला है. वे लोग भी चाहते हैं कि उनके लोगों पर विचार किया जाए.

"आनंद मोहन पहला व्यक्ति तो है नहीं जिनको रिहाई दी गई है. नाहक में भाजपा इसे मुद्दा बना रही है. खुलकर बोल भी नहीं रही है, डर रही है कि वोट ना खिसक जाए. वोट की राजनीति तो बीजेपी कर रही है. आनंद मोहन को नियम के तहत ही छोड़ा गया है"- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री


ABOUT THE AUTHOR

...view details