बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने किया संगठन विस्तार को लेकर बूथ अध्यक्ष सचिव सम्मेलन, कई मंत्री हुए शामिल - सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. क्योंकि जदयू औरजल जीवन हरियाली योजना को प्रभावी बनाने के लिये संकल्पित है.

बूथ अध्यक्ष सचिव का सम्मेलन
बूथ अध्यक्ष सचिव का सम्मेलन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:35 PM IST

पटना:राजधानी के बिक्रम पार्वती विद्यालय के सभागार में जदयू ने अपने संगठन विस्तार को लेकर बूथ अध्यक्ष सचिव सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार और उद्योग मंत्री श्याम रजक सहित संगठन के कई नेता मौजूद रहे.

'नीतीश सरकार करती है विकास'
मंगलवार को आयोजित जदयू के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने मंत्री नीरज कुमार और श्याम रजक को अंगवस्त्र और फूल देकर सम्मानित किया. सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का एक ही नारा है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान'. नीतीश सरकार के राज में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया जाएगा. लोगों से अपील की जाएगी कि इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान दें. जिससे सबका विकास हो सके.

कई मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल

'जल जीवन हरियाली योजना है जरूरी'
नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. क्योंकि जदयू जल जीवन हरियाली योजना को प्रभावी बनाने के लिये संकल्पित है.

जदयू ने किया बूथ अध्यक्ष सचिव का सम्मेलन

'नीतीश कुमार ने बनाये हैं कई कानून हैं'
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है. हमारी सरकार ने सभी वर्ग के छात्राओं को विद्यालय जाने के लिये साइकिल और छात्रवृत्ति प्रदान की है. ताकि वे विद्यालय जाने के लिये जागरूक हो सकें. उन्होंने बताया की नीतीश कुमार ने शराब बंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को खत्म करने के लिए कानून बनाये हैं. जिसको सफल बनाने में लोगों का सहयोग भी बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details