पटना:राजधानी के बिक्रम पार्वती विद्यालय के सभागार में जदयू ने अपने संगठन विस्तार को लेकर बूथ अध्यक्ष सचिव सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार और उद्योग मंत्री श्याम रजक सहित संगठन के कई नेता मौजूद रहे.
'नीतीश सरकार करती है विकास'
मंगलवार को आयोजित जदयू के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने मंत्री नीरज कुमार और श्याम रजक को अंगवस्त्र और फूल देकर सम्मानित किया. सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का एक ही नारा है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान'. नीतीश सरकार के राज में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया जाएगा. लोगों से अपील की जाएगी कि इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान दें. जिससे सबका विकास हो सके.