बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कायर बहादुर सिंह नाम रख लीजिए', आस्था पर चोट करने वाले RJD विधायक फतेह बहादुर पर बरसी JDU

राजद विधायक फतेह बहादुर की ओर से जिस प्रकार से मंदिर और मां सरस्वती को लेकर बयान दिया गया, उसको लेकर महागठबंधन में ही घमासान शुरू हो गया है. जेडीयू अपने पुराने फॉर्म में लौटती दिख रही है. जेडीयू के प्रवक्ता भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 5:44 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

पटना: बिहार में सूर्य जैसे जैसे मकर रेखा की ओर बढ़ रहा है, 'खरमास बाद' वाला असर दिखने लगा है. जेडीयू ने जिस तरह से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के आपत्तिजनक बयानों और पोस्टर्स पर हमला किया है, उसे देखकर लगता है कि जेडीयू कुछ अलग ही मूड में है. जनता दल युनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के देवी देवाताओं पर आपत्तिजनक बोल पर करारा हमला बोला है. उन्होंने फतेह बहादुर को अपना नाम बदलकर 'कायर बहादुर सिंह' रख लेने की भी सलाह दे डाली है.

फतेह बहादुर के बयान पर भड़की जेडीयू : जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने फतेह बहादुर सिंह पर जोरदार हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा नाम के विपरीत आचरण, पहली बार विधायक बने हैं तो अपना नाम 'कायर बहादुर सिंह' रख लीजिए. जब इतने बड़े कायर हैं कि देवी, देवता और धार्मिक आस्था पर टिप्पणी भी करते हैं, उसके घर जाकर भोज भी करते हैं. शादी समारोह में भी शामिल होते हैं.

''इस बात की सार्वजनिक घोषणा कीजिए माननीय 'कायर बहादुर सिंह जी किजिसके घर में पूजा-पाठ होती है, अगरबत्ती दिखाई जाती है, सामाजिक समारोह में मंत्र उच्चारण होता है, श्राद्ध होता है या जहां भी मंत्र की प्रक्रिया पूरी होती है, वहां आप नहीं जाएंगे. ऐसी घोषणा कीजिएगा, तभी माना जाएगा, नहीं तो जनता प्रतीक्षारत रहती है. ऐसे हमला करने वाले लोगों की आस्था पर हमला करने वाले लोगों का जनता इलाज जानती है.''- नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता


आरजेडी नेता आस्था पर कर रहे चोट: इससे पहले भी फतेह बहादुर मां दुर्गा और मां सरस्वती को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. जेडीयू कभी भी धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी देने से बचती रही है. लेकिन जिस तरह से फतेह बहादुर ने देवी-देवताओं का बयानों से अपमान किया उसको देखते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार आरजेडी विधायक फतेह बहादुर पर बरस पड़े. बता दें कि आरजेडी की ओर से लगातार देवी देवताओं के अपमान और रामचरितमानस को लेकर विवादास्पद बयान दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details