पटना:जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह समर्थकों (Supporters of RCP Singh expelled from JDU ) पर आज बड़ी कार्रवाई की है. जदयू प्रवक्ता अजय आलोक (JDU spokesperson Ajay Alok), जदयू महासचिव अनिल कुमार (JDU General Secretary Anil Kumar), जदयू महासचिव विपिन कुमार यादव (JDU General Secretary Vipin Kumar Yadav) और समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज (Social Reform Fighter Cell President Jitendra Neeraj) को पद से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित (JDU expelled many leaders) कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह के केंद्र सरकार से नजदीकियों से सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) नाराज हैं और यह फैसला उसी का प्रतिफल है.
आरसीपी सिंह के समर्थकों को दिखाया बाहर का रास्ता: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में कंफ्यूजन क्रिएट कर रहे थे और इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरसीपी समर्थकों पर कार्रवाई के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी और आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो पार्टी के खिलाफ काम करेंगे. आरसीपी समर्थकों को पहले भी लगातार साइडलाइन किया गया है और अब बड़ी कार्रवाई कर एक मैसेज देने की कोशिश की गई है.