पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि अब नीतीश कुमार को आराम करने की जरूरत है. लालू यादव के इस ट्वीट पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
'अब लालू यादव को आराम की जरूरत है'
ट्वीट का जवाब देते हुए जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि लालू यादव की बातें कौन सुनता है. उन्हें यह याद रखना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार को लेकर ही जेल में बंद हैं. निश्चित तौर पर उन्हें आराम की जरूरत है. वह चाहते हैं कि किसी न किसी तरह से बिहार की गद्दी उनके हाथ में आ जाए और वो फिर से खुलकर भ्रष्टाचार कर सकें.