बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nagaland assembly election: नागालैंड में जदयू का चुनावी अभियान शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया आगाज - Bihar News

नागालैंड विधानसभा चुनाव में जदयू 14 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तैयारी में जुट गए हैं. नागालैंड के दीमापुर में विधानसभा चुनाव को लेकर समारोह आयोजित की गई, जिसका आगाज ललन सिंह ने कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 7:57 PM IST

पटनाः नागालैंड में चुनाव की तैयारी में जदयू जुट गई है. जदयू की ओर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अभियान की शुरुआत की है. नागालैंड के दीमापुर में विधानसभा चुनाव को लेकर समारोह आयोजित किया गया है.पहले दिन ललन सिंह के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा, राज्यसभा सदस्य अनिल हेगड़े, पार्टी के उत्तर पूर्व प्रभारी अफाक अहमद खान कार्यक्रम में शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः Sudhakar Singh Attack Nitish: CM नीतीश पर हमलावर सुधाकर सिंह- 'काम कीजिए चीनी से भी मीठे शब्द बोलूंगा'

30 को जदयू का कार्यक्रमः 30 जनवरी को भी जदयू का कार्यक्रम है. जिसमें पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे. नागालैंड जदयू इकाई ने अपने कैडर को मजबूत करने पर काम किया है. जदयू को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का नागालैंड में बेहतर प्रदर्शन होगा और नागालैंड में सरकार बनाने में जदयू की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. साथ ही पार्टी को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा भी प्राप्त होगा.

नीतीश कुमार जा सकते हैं नागालैंडःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले भी नागालैंड का दौरा कर चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में नागालैंड जाएंगे कि नहीं अभी यह तय नहीं है. पहले 30 जनवरी को नीतीश कुमार के नागालैंड जाने की चर्चा थी, लेकिन मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा इन दिनों में चल रही है. संभव है समाधान यात्रा के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने नागालैंड जा सकते हैं.

ललन सिंह की अभियान की शुरुआतः नागालैंड में जदयू पिछली बार 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से एक पर जीत मिली थी. इस बार भी पार्टी 14 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जदयू पूरे जोर शोर से जुट गई थी. चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आगे आए हैं. उन्होंने चुनाव को लेकर अभियान की शुरुआत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details