पटना:जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) में अपने जनाधार को विस्तर देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को राज्य कार्यालय पटना स्थित कर्पूरी सभागार में दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक (Review Meeting) की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने की. पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें -लोकसभा और विधानसभा की तैयारियों में अभी से जुटा JDU, ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
समीक्षा बैठक में पहले दिन पार्टी के चार प्रमंडल तिरहुत, दरभंगा, सारण और पटना प्रमंडल के कुल 49 माननीय विधायकगण और पूर्व प्रत्याशीगण शामिल हुए. जिसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिला शामिल है.
पार्टी के प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में संगठन के संगठनात्मक ढाचा को किस प्रकार धारदार बनाया जाए और चुनौतियों को अवसर में बदला जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया. साथ ही बैठक में पहुंचे पार्टी के सभी माननीय विधायकगण और पार्टी के पूर्व प्रत्याशीगण से इसके लिए सुझाव मांगे. समीक्षा बैठक में सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया.