बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ओवैसी की एंट्री से नहीं पड़ेगा कोई असर, जनता नीतीश के साथ-फराज फातमी - बिहार विधानसभा 2020

पटना मुख्यमंत्री आवास पर दूसरे फेज के लिए सिंबल बांटा गया. वहीं आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए फराज फातमी को दरभंगा ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया गया है.

patna cm residence
फराज फातमी

By

Published : Oct 8, 2020, 10:04 PM IST

पटना: जेडीयू ने दूसरे फेज के कई उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है. वहीं आरजेडी से आए फराज फातमी को दरभंगा ग्रामीण से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सिंबल मिलन के बाद फराज फातमी ने कहा कि इस बार कहीं कोई मुकाबला नहीं है. नीतीश कुमार के चेहरे पर जनता वोट करेगी. उन्होंने कहा कि औवेसी और लोजपा के बाहर होने का कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

दरभंगा ग्रामीण से जेडीयू उम्मीदवार फराज फातमी
जदयू में उम्मीदवारों को दूसरे और तीसरे फेज के लिए भी अब सिंबल देना शुरू हो गया है. दूसरे फेज के कई उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंबल दे दिया है. पिछले दिनों आरजेडी से जदयू में शामिल होने वाले केवटी के विधायक फराज फातमी को भी सिंबल मिल गया है. जदयू ने फातमी का सीट बदल दिया है और इस बार दरभंगा ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ओवैसी की एंट्री पर कोई असर नहीं
फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि दरभंगा ग्रामीण से ही चुनाव लड़ें. इस बार किसी से कोई मुकाबला नहीं है. कहीं कोई चुनौती नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर जनता एक बार फिर से उन्हें चुनने वाली है. ओवैसी की बिहार में एंट्री और लोजपा के बाहर होने का कितना असर होगा इस पर फराज फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा किसी चेहरे का कोई असर होने वाला नहीं है. एनडीए की सरकार बनना तय है.

पहले चरण अतिंम दिन का नामांकन खत्म
एनडीए में इस बार सीटों का ऐलान 2 दिन पहले हुआ है. ऐसे जदयू ने अपने उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल देना शुरू कर दिया था. पहले फेज के नामांकन का अंतिम तिथि भी समाप्त हो गया है. दूसरे फेज का नामांकन भी शुरू हो जाएगा और इसलिए पार्टी ने दूसरे फेज के कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. जदयू इस बार 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details