पटना: डिजिटल चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिए गए बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थिति बेहतर हुई है और लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुआ है. पहले की तरह अब चुनाव प्रचार संभव नहीं है, लेकिन सुशील मोदी ने डिजिटल चुनाव को लेकर जो बात कही है वह फिलहाल काल्पनिक है.
सुमो के डिजिटल चुनाव के बयान से JDU भी असहमत, कह- यह काल्पनिक है - JDU opposes Sushil modi
सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार और बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों के बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए चुनाव होने की बात कही थी.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना ने लोगों की जीवनशैली को बदल दिया है. शादी हो या कोई भी समारोह अब बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इसी तरह चुनाव को लेकर अब बड़ी रैलियां और हेलीकॉप्टर से प्रचार में भी बदलाव होगा. राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी ने इन सब को लेकर जो बयान दिया है, फिलहाल वह काल्पनिक परिस्थितियां हैं. लेकिन इतना तय है कि चुनाव को कई तरह के बदलाव के लिए तैयार रहना होगा. अब चुनावों में डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी अधिक से अधिक इस्तेमाल होना तय है.
राजनीतिक दलों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करनी होगी
राजीव रंजन ने यह भी कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों के समक्ष इन सभी सवालों को लाना होगा. तभी बेहतर ढंग से इस पर विचार विमर्श हो सकता है. बता दें कि कोरोना संक्रमण और उसके प्रभाव के चलते बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार और बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों के बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए चुनाव होने की बात कही थी. उनके इस बयान का उनकी सहयोगी पार्टी जेडीयू ने ही विरोध कर दिया है.