पटना: बंगाल चुनाव को लेकर जहां आरजेडी ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है. वहीं, जदयू भी आरजेडी की राह पर ही चलती दिख रही है. बंगाल में नॉमिनेशन का कार्य शुरू हैं, लेकिन जदयू की तरफ से बंगाल चुनाव की रणनीति का खुलासा नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बंगाल चुनाव: स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किए जाने पर गिरिराज ने साधी चुप्पी
जदयू ने नहीं किया रणनीति का खुलासा
बंगाल के जदयू प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने शुरू में जरूर घोषणा की थी, कि 75 सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. लेकिन, अब कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पार्टी के प्रवक्ता अरविंद निषाद जरूर कह रहे हैं कि जदयू की टीम बंगाल में है और हम लोग चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कितने सीटों पर लड़ेंगे ये नहीं बता पा रहे हैं.
अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता ''जब बिहार में ही जदयू तीसरे नंबर की पार्टी हो गई और 50 सीट भी नहीं ला पायी, तो बंगाल में क्या कर पाएगी. जदयू पहले भी कई राज्यों में चुनाव लड़ी है और जमानत तक नहीं बचा पाई''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता - जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद में चुनाव लड़ने का फैसला लिया था.
- जदयू के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने 75 सीट पर लड़ने की घोषणा की थी.
- बंगाल जदयू के नेताओं ने पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की थी.
- आरसीपी सिंह ने बंगाल के नेताओं से कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, इसकी रिपोर्ट मांगी.
- जदयू बंगाल की टीम ने रिपोर्ट भी भेज दी है, लेकिन जदयू के शीर्ष नेता फैसला नहीं ले पा रहे हैं.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बंगाल चुनाव पर चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ें-डिप्टी CM तारकिशोर ने की ममता पर हुए हमले की निंदा, कहा- होनी चाहिए जांच
बीजेपी को जदयू का मौन समर्थन !
बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहा है और नॉमिनेशन का कार्य भी शुरू हो गया है. जदयू के तरफ से ऐसे तो रणनीति का खुलासा नहीं किया जा रहा है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि कुछ लोगों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है. पार्टी के नेता इसे बताने में क्यों डर रहे हैं यह बड़ा सवाल है. बीजेपी के कारण पार्टी कोई भी बड़ा फैसला लेने और घोषणा करने से बच रही है. साफ दिख रहा है कि जिस प्रकार से आरजेडी ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है. जदयू, बीजेपी के पक्ष में अपना मौन समर्थन दे रही है.