पटना:जेडीयू ने सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान (BJP MP Chhedi Paswan) के उस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने और कुर्सी पर बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं.' पार्टी ने बीजेपी से अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, आरजेडी ने इस बयान को लेकर दोनों दलों के रिश्ते पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: 'CM बनने के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश', छेदी पासवान के बयान का लालू ने किया समर्थन
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि छेदी पासवान ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 24 घंटे में तीन दल बदलने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि छेदी पासवान ने मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, लिहाजा वे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
वहीं, आरजेडी ने जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते पर तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) अपमानित होने के बावजूद बीजेपी के साथ हैं. वास्तव में वह अवसरवादी राजनीति करते हैं. उनको यह बताना चाहिए इतने अपमान के बाद भी वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में क्यों हैं, शायद उनकी कोई कमजोरी बीजेपी के पास है. जिस वजह से बीजेपी उन्हें अपने इशारे पर नचा रही है.
आपको बताएं कि छेदी पासवान ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में नीतीश कुमार के बारे में कहा था, 'वास्तव में ये बात सही है कि बहुत बार्गेन करता है ये आदमी. मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकता है. ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार में भारतीय जनता पार्टी इग्नोर हो रही है.'
ये भी पढ़ें: बीजेपी MLC का दावा- बिहार में एनडीए एकजुट, कुछ मुद्दों पर हमारी विचारधारा में भिन्नता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP