जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बयान पटना: बिहार में वार-पलटवार का दौर जारी है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी कुछ आरजेडी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयान (Statement on Chief Minister Nitish Kumar) देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आरजेडी नेताओं के बयान पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी के कुछ नेता बीजेपी के एजेंडा पर काम कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आरजेडी के नेता हमारे नेता नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. यह कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता है.
पढ़ें-Nitish Janta Darbar : 'जीविका का मर्द से क्या लेना..'CM नीतीश ने फरियादी से पूछा- ये क्यों लिखे हैं?
RJD नेताओं पर हो कार्रवाई:अभिषेक झा ने कहा कि एक मंत्री ने तो धार्मिक भावना को लेकर ठेस पहुंचाया है उन्होंने कहा कि आरजेडी के तरफ से लगातार कहा गया कि कोई भी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. तेजस्वी यादव के संज्ञान में पूरा मामला है. हमें पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी यादव बयान देने वाले नेताओं पर लगाम लगाएंगे और कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. इससे महागठबंधन जिन मुद्दों को लेकर चला है वह मुद्दे गौण नहीं होंगे.
"एक मंत्री ने तो धार्मिक भावना को लेकर ठेस पहुंचाया है और आरजेडी के वरिष्ठ नेता उनके साथ हैं. महागठबंधन को असली मुद्दों से भटकाने की साजिश है और ऐसे लोग गठबंधन के जड़ में मट्ठा डालने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी के तरफ से लगातार कहा गया कि कोई भी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे."-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
उपेंद्र कुशवाहा की चेतावनी: इससे पहले जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी तेजस्वी यादव को चेतावनी दी थी. हालांकि उसके बाद भी आरजेडी के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उपेंद्र कुशवाहा ने फिलहाल पूरे मामले में चुप्पी साध ली है, लेकिन जदयू प्रवक्ता ने आरजेडी नेतृत्व को अपने बयान से एक बार फिर मैसेज देने की कोशिश की है.