पटनाः लालू प्रसाद यादव के वायरल ऑडियो मामले ने प्रदेश की सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. जहां सत्ताधारी दल की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है, वहीं आरजेडी नेता इसका बचाव करते दिख रहे हैं. इसी बीच जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को तिहाड़ जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने जेल आईजी पर जांच के नाम पर खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.
'लालू प्रसाद पर नहीं किया जा सकता विश्वास'
नीरज कुमार ने झारखंड सरकार के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेल में बंद किसी व्यक्ति के सेवादार कोई बाहरी आदमी कैसे बन सकता है. लालू प्रसाद यादव लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव कितना भी कोशिश कर लें, लेकिन एनडीए के विधायक टूटने वाले नहीं है. लालू पर कोई विश्वास ही नहीं करेंगा. वह खुद तो चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं.