पटना : अमित शाह एक दिवसीय बिहार दौरे पर (Amit Shah Bihar Tour) हैं. इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने एक मांग रखी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री बिहार दौरे पर हैं तो सौगात के रूप में स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की घोषणा करें.
ये भी पढ़ें - Amit Shah in Bihar : नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है: अमित शाह
स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग :चूंकि बीजेपी की ओर से आज स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती और किसान मजदूर समागम आयोजित किया गया है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होने के लिए बिहार दौरे पर आए हैं. ऐसे में स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग होने लगी है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी भारत रत्न देने की घोषणा करने की मांग की है.
''नीतीश कुमार ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती को राजकीय समारोह घोषित किया है. पटना में आदम कद प्रतिमा लगाया है. ऐसे में अमित शाह आए हैं सौगात के स्वरूप स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की घोषणा करें.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता सह जेडीयू विधान पार्षद
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने भी उठायी मांग : बता दें कि इससे पहले भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने भी स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की मांग उठायी थी. फाउंडेशन के अध्यक्ष सह भूमिहार नेता आशुतोष कुमार ने कहा था कि जिस 'स्वामी' ने किसान और मजदूरों के लिए अपना जीवन व्यतीत किया. ऐसे आदर्श व्यक्ति को केन्द्र सरकार भारत रत्न दे.
अमित शाह पर टिकी निगाह :कुल मिलाकर कहा जाए तो स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार उन्हें भारत रत्न देती है कि नहीं. साथ ही यह भी देखना होगा कि पटना में आज अमित शाह इस मौके पर क्या बयान देते हैं.