पटना : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्दकिए जाने को लेकर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही सरकार को पता चला कि प्रश्न पत्र लीक हुई है. मामले को तुरंत आर्थिक अपराध इकाई को जांच के लिए दे दिया गया और सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया. अब जल्द से जल्द परीक्षा हो इसकी भी कोशिश हो रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस का जवान गिरफ्तार, परीक्षा में भाई हुआ था शामिल
"प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जो युवा विद्यार्थी मेहनत और मशक्कत करते हैं. उस पर ये तथाकथित माफिया प्रश्नपत्र लीक कर पानी फेर देते हैं. उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. जो भी इसमें शामिल हैं. वे सब जल्द ही कानून की जद में आएंगे, कोई भी नहीं बचेगा नहीं."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
परीक्षा रद्द होने से हो रही सरकार की किरकिरी : बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले भी लीक होते रहे हैं और बिहार सरकार की काफी किरकिरी भी होती रही है. एक बार फिर से सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र जिस प्रकार से आउट हुआ है. उसके बाद फिलहाल सरकार ने परीक्षा को रद्द तो जरूर कर दिया है, लेकिन सरकार की किरकिरी भी हो रही है. ऐसे में पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई भी की गई है और गिरफ्तारियां भी हो रही है.