पटनाःजदयू के प्रदेश अध्यक्षउमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने एक बयान जारी कर कहा है कि पार्टी के किसी कार्यक्रम और समारोह में अब बैनर पोस्टर पर केवल नीतीश कुमार (Only CM Nitish Kumar photo display in JDU banner poster) की ही फोटो लगेगी. इस निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि करने वाले नेताओं पर भी अब गाज गिरेगी.
ये भी पढ़ें:फिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी! 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि अनुशासन सर्वोपरि है और अनुशासन तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बल्कि उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव में ऐसा पाया गया है कि कई लोग पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. मामला पार्टी के संज्ञान में आने के बाद पूर्व में उनकी पहचान कर स्पष्टीकरण की भी मांग की गई थी, जिसके बाद अब उन सभी का जवाब भी प्राप्त हो गया है. ऐसे में उनके खिलाफ जल्द ही पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.