पटना:जदयू की ओर से दलित महादलित प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय में की गई. जिसमें दोनों प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में जेडीयू को मजबूत करने की कोशिश जारी है. कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं. इस बैठक में जेडीयू महासचिव ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.
योजनाओं के लाभ के लिए जागरूकता अभियान की दरकार
आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं खासकर अनुसूचित जाति के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक शैक्षणिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना होगा. इसके अलावा उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया.
आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव 2020 चुनाव की तैयारी करने का दिया निर्देश
मौके पर आरसीपी सिंह ने राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जातियों के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत बताई. आरसीपी सिंह ने कहा कि इन सबके लिए सांगठनिक ढांचे को सक्रिय बनाने की जरूरत है. बैठक में आरसीपी सिंह ने पार्टी नेताओं को 2020 चुनाव के लिए पूरी जी जान से लगाने का भी निर्देश दिया.