बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में JDU का नहीं खुला खाता, 22 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार - ईटीवी भारत न्यूज

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में जदयू को करारी हार (JDU Lost MCD Election In Delhi) मिली है. दिल्ली की राजनीति में जदयू लगातार पांव जमाने की कोशिश करता रहा है , लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में भी लड़ चुका है.

नीतीश की उम्मीदों पर फिरा पानी
नीतीश की उम्मीदों पर फिरा पानी

By

Published : Dec 7, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 6:56 PM IST

पटना:दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election In Delhi) के नतीजे आ रहे हैं. जदयू के तरफ से 22 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे लेकिन किसी भी सीट पर जदयू का खाता नहीं खुला है. जदयू की ओर से दावे किए गए थे कि पूर्वांचल और बिहारी वोटरों के बूते एमसीडी चुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी जदयू को निराशा हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार का बदला? MCD चुनाव लडे़गी जेडीयू

2024 के चुनाव में होगा जलवा:दिल्ली एमसीडी चुनाव के रिजल्ट को लेकर जदयू मंत्री श्रवण कुमार (JDU minister Shravan Kumar) का कहना है, हम लोग तो वहां शुरुआत कर रहे हैं. पहले से वहां कोई भी जनप्रतिनिधि हम लोगों का नहीं था तो इस तरह से आक्षेप लगाने पर तो हम लोग का हौसला टूट जाएगा. क्या चाहते हैं तुरंत जलवा हो जाए जलवा होगा 2024 के चुनाव में. श्रवण कुमार ने कहा कि जनता हम लोगों की भावना और काम देख रही है और जरूर अच्छा प्रदर्शन आने वाले दिनों में होगा. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी को भी झटका लगा है और आप को बहुमत मिला है. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा है लेकिन जदयू का तो खाता ही नहीं खुला है.

"दिल्ली एमसीडी चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के दूसरे नेताओं के ऊपर थी. उस मामले में मेरी कोई जानकारी नहीं है इसलिए बेहतर होगा कि वही बताएंगे लेकिन दिल्ली एमसीडी का चुनाव से लोकसभा चुनाव को नहीं जोड़ा जा सकता है.":- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू संसदीय बोर्ड


Last Updated : Dec 7, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details