बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने शासनकाल में बेड़ा गर्क करने वाले युवाओं को सपने दिखा रहे हैं: JDU - जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पूर्व में आरजेडी शासन काल में लोगों को बेड़ा गर्क कर दिया. आज युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं.

rjd
जेडीयू प्रवक्ता

By

Published : Oct 24, 2020, 4:51 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में भी युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है. इस मामले में जेडीयू ने पलटवार किया है.

आरजेडी के घोषणापत्र पर सवाल
बिहार चुनावी माहौल में घोषणा पत्र को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आरजेडी के घोषणा पत्र पर जेडीयू ने सवाल खडे़ किए हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी को यह भी बताना चाहिए कि जब 15 साल उनका शासन था तो उन्होंने क्या किया?

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता सिखाएगी सबक
उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है. सत्ता को आरजेडी के नेताओं ने धन उपार्जन करने का माध्यम बनाया है. चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर आरजेडी को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details