बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का RJD पर तंज, 'भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ने से लोकसभा चुनाव में बढ़ा वोट प्रतिशत' - नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'जनादेश चीरहरण' ट्वीट के बाद जदयू मंत्री ने कहा कि उन्हें 26 और 27 जुलाई में फर्क समझ नहीं आता. तेजस्वी को अपनी मेधाशक्ति बढ़ाने की जरूरत है.

जदयू मंत्री नीरज कुमार
जदयू मंत्री नीरज कुमार

By

Published : Jul 27, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 2:28 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल का एक-दूसरे के ऊपर छींटाकशी करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के महागठबंधन से अलग हुए चार साल पूरे होने पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. इसपर पलटवार करते हुए जदयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ने के कारण ही जदयू को जनता से लोकसभा चुनाव में भरपूर जनादेश प्राप्त हुआ.

तेजस्वी यादव पर तंज
जदयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2015 में आरजेडी का साथ छोड़ने के कारण 2019 में जदयू के वोट प्रतिशत में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ने के कारण ही जनता ने भरपूर जनादेश दिया था. नीरज कुमार ने तिथि को लेकर भी नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर तंज कसा.

देखें रिपोर्ट

'जदयू के वोट में इजाफा'
मंत्री नीरज ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 64 लाख 17 हजार से अधिक वोट मिला था और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 89 लाख 2 हजार से अधिक वोट मिला. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचारियों को राजनीति के पैवेलियन में भेजा तब जदयू के वोट में इजाफा हो गया.

नीतीश कुमार पर निशाना
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि जदयू महागठबंधन से 27 जुलाई को नहीं 26 जुलाई को अलग हुई थी. जिसके बाद पार्टी एनडीए में शामिल हुई और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी थी. बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए 'जनादेश चीरहरण' का आरोप लगाया था.

महाठबंधन से अलग होने का कारण
जदयू का महाठबंधन का साथ छोड़कर जाने को आरजेडी हमेशा जनादेश का अपमान बताता रहा है. साथ ही नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं. वहीं, जदयू हर बार महागठबंधन से निकलने का कारण भ्रष्टाचार को बताता है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details