पटना: मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए जाने पर जदयू ने कहा कि वरीय नेता मनोज सिन्हा को पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी मिली है, उन्होंने उसे सफलतापूर्वक निभाया है. उन्होंने एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. अब जम्मू कश्मीर की पूरी जिम्मेवारी उन पर होगी और पूरे देश की निगाह भी उनपर टिकी रहेगी.
'पूरे देश के लोगों को मनोज सिन्हा से उम्मीदें'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जम्मू कश्मीर में मनोज सिन्हा को विकास की नई इबारत लिखनी है और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित भी करना है. पूरे देश के लोगों की उम्मीदें नव निर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर पर होगी. जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा हम लोगों को विश्वास है, मनोज सिन्हा की नियुक्ति के साथ ही जम्मू-कश्मीर में एक नए युग की शुरुआत होगी.