पटना: राजधानी के गांधी मैदान में रविवार को जदयू की ओर से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान गांधी मैदान और उसके आस-पास के क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. जिसको लेकर डीएम कुमार रवि और एसएससी पटना ने पुलिस पदाधिकारियों निर्देश दिया है. इस दौरान आपात स्थिति में ही मोबाइल का उपयोग करने की हिदायत दी गई है.
DM और SSP का निर्देश- JDU सम्मेलन में मोबाइल का कोई नहीं करेगा इस्तेमाल
रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जिले से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल के उपयोग से दूर रहने के आदेश जारी किए हैं.
मोबाइल के उपयोग से दूर रहने के आदेश
जानकारी के मुताबिक कई कार्यक्रम में मौजूद कई पुलिस अधिकारियों ड्यूटी के समय अपने मोबाइल पर ही समय बिताते देखे जाता हैं. खासकर के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों में किसी विशिष्ट अतिथि को देखकर उनकी सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी सेल्फी लेने की कोशिश में लग जाते हैं. कहीं न कहीं इन सब बातों को लेकर डीएम और एसएसपी ने रविवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी पर मौजूद कोई भी पुलिसकर्मी सेल्फी नहीं लेगा. किसी आपात मौके पर ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का उपयोग करेंगे.
राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जिले से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कहीं न कहीं इस बात को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल के उपयोग से दूर रहने के आदेश जारी किए हैं.