बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुटी लोगों की भीड़, नीतीश कुमार के भाषण के दौरान गांधी मैदान रहा खाली

हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी टिप्स को सुनने जरूर पहुंचे. वहीं, पटना के बिस्कोमान भवन से भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौजूद पुलिसकर्मी दूरबीन के जरिए मुख्य मंच और गांधी मैदान में जुटे लोगों की निगरानी दूरबीन के जरिए करते नजर आए.

patna
patna

By

Published : Mar 1, 2020, 3:21 PM IST

पटनाः राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनता दल यूनाइटेड की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंच से आए कार्यकर्ताओ को चुनावी टिप्स दे रहे है. हालांकि जदयू की ओर से दावा किया गया था कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पटना के गांधी मैदान में करीब-करीब बिहार के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. मुख्मयंत्री नीतीश कुमार को सुनने गांधी मैदान में हजारों लोग जरूर पहुंचे है.

कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुटी भीड़
दरअसल जदयू की ओर से दावा किया गया था कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से लाखों लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचेंगे. पर कहीं ना कहीं यह दावा खोखला साबित हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय समय पर पटना के गांधी मैदान पहुंच गए और वहां जुटे हजारों समर्थकों को चुनावी टिप्स भी देते नजर आए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

नीतीश कुमार ने दिए चुनावी टिप्स
पटना के बिस्कोमान भवन से हमारे संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने जब इस बहू मंजिली इमारत से पटना के गांधी मैदान के मुख्य मंच और वहां जुटे लोगों की तस्वीर ली. तो तस्वीर में साफ तौर से दिखा कि जिस तरह के दावे जदयू की ओर से किए गए थे. वह कहीं न कहीं खोखले साबित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details