पटना: बिहार में 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. एनडीए में चेहरा कौन होगा? और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?, इस पर कई तरह के कयास लगने लगे हैं. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर एनडीए के चेहरे को लेकर चल रही सियासत पर विराम लगा दिया है.
सुशील मोदी के ट्वीट पर सियासत तेज, JDU बोली- 2020 में भी रहेगी नीतीश-सुमो की जोड़ी
महेश्वर हजारी ने कहा कि जब बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ही नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं तो और कोई क्या बोलता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
सुमो के ट्वीट पर जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि जब बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ही नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं तो कोई और क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 2005 से ही लगातार बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अच्छा काम कर रही है. यह जोड़ी 2020 में रहेगी और नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर की नीतीश कुमार की तारीफ
बता दें कि सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि 'नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे. जब कप्तान चौक्के-छक्के लगा रहा है और प्रतिद्वंदियों को हरा रहा है तो ऐसे में कप्तान के बदलाव का सवाल कहां से उठता है'.