पटना:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष हमलावर है. बिहार में भी प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस सहित अन्य दल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सत्ताधारी दल जदयू का कहना है कि जिन्हें जानकारी नहीं है नागरिकता संशोधन बिल के बारे में, वही हंगामा कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है ये बिल देशहित में है.
नागरिकता संशोधन बिल पर जहां एक तरफ विपक्ष हमलावर है. वहीं जदयू में भी एक राय नहीं है. लेकिन अधिकारिक रूप से जदयू ने इस बिल का समर्थन किया है. पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि जो भी शंका पहले थी, उसे गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी तरह से दूर कर दिया है. जिन्हें इस बिल के बारे में जानकारी नहीं है, वही हंगामा कर रहे हैं. यह बिल देश के हित में तैयार किया गया है और एक अच्छा बिल है. धरना देकर विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है.
बयान देते जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल 'अल्पसंख्यकों के साथ पक्षपात कर रही केंद्र सरकार'
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष का आरोप है कि अल्पसंख्यकों के साथ केंद्र सरकार पक्षपात कर रही है. जदयू में भी कुछ नेता नागरिकता संशोधन बिल पर पार्टी के फैसला का विरोध कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा और एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने अपने-अपने तरीके से विरोध जताया है.
ये भी पढ़ें-CAB के खिलाफ धरने पर तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए BJP के सामने टेके घुटने
CAB देश के हित में- JDU
गुलाम रसूल बलियावी ने तो नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है. लेकिन जदयू का साफ कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है और संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने बहुत साफगोई से बात रखी है. इसलिए कुछ लोगों के विरोध का कोई मतलब नहीं है.