बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या कांग्रेस से नाराज हैं नीतीश कुमार? INDIA गठबंधन को लेकर दिए बयान पर JDU ने दी सफाई

Nitish Kumar Attack On Congress: नीतीश कुमार की कांग्रेस से नाराजगी कई मौकों पर सामने आई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में मुख्यमंत्री के बयान पर सियासत तेज हो गई है. अब जेडीयू इस मामले में सफाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस को लेकर नीतीश के बयान पर JDU की सफाई
कांग्रेस को लेकर नीतीश के बयान पर JDU की सफाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 2:29 PM IST

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली मेंइंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का पूरा ध्यान पांच राज्यों के चुनाव पर है, उसको इंडिया गठबंधन में अभी कोई इंटरेस्ट नहीं है. नीतीश कुमार की नाराजगी हाल के दिनों में कांग्रेस के प्रति साफ दिखती रही है. अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में जिस प्रकार से सीएम ने बयान दिया है उसके बाद जदयू के नेता बचाव में सफाई देने उतर आए हैं.

कांग्रेस को लेकर नीतीश के बयान पर JDU की सफाई: जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से कहते रहे हैं कोई भी गठबंधन बिना कांग्रेस के मजबूत नहीं हो सकती है. पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई तो कांग्रेस की सहमति से ही हुई है और अभी पांच राज्यों का चुनाव हो रहा है. चुनाव के बाद फिर से इंडिया गठबंधन की बैठक होगी और आगे की रणनीति तैयार होगी.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. इसका कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है. देश के सभी विपक्षी दलों की चाहत है कि इंडिया गठबंधन कैसे मजबूत हो और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कैसे बड़ी जीत हासिल करें."- अभिषेक झा, प्रवक्ता जदयू

पहले भी सीएम जाहिर कर चुके हैं नाराजगी: जदयू सफाई दे रही है लेकिन नीतीश कुमार का बयान कांग्रेस के खिलाफ पहली बार नहीं आया है. इससे पहले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ तक कर दी थी. बीजेपी के नेताओं को तो यहां तक कह दिया था कि मरते दम तक आपसे दोस्ती खत्म नहीं होगी. हालांकि इस पर खूब सियासत भी हुई.

नीतीश जल्द से जल्द चाहते हैं सीट शेयरिंग:बाद में नीतीश कुमार ने इस पर भी सफाई दी. पार्टी के नेताओं की तरफ से भी सफाई दिलवाई गई, लेकिन आज एक बार फिर से खुलकर नीतीश ने कांग्रेस के रवैया पर नाराजगी जाहिर की है. क्योंकि जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी बयान दे चुके हैं कि नीतीश कुमार चाहते हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाए. लेकिन बिना कांग्रेस के संभव नहीं है और कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही इस पर फैसला लेना चाहती है.

पढ़ें-Nitish Kumar के बीजेपी प्रेम वाले बयान पर बोले नीरज कुमार- 'भाजपा के लोग मुगालते में ना रहें, इंडिया गठबंधन मजबूत है'

पढ़ेंःNitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details