पटना:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोट डाला जा रहा है. ऐसे में एनडीए व महागठबंधन दल के नेताओं की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे आने शुरू हो गए हैं. जदयू ने एक बार फिर दावा किया है कि पांचवे फेज के पांचों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ही भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे.
दरअसल, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि महागठबंधन के पास तो कोई मुद्दा ही नहीं है. वहीं एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को लेकर जनता के बीच है.
JDU का दावा- पांचवें चरण की सभी पांच सीटों पर NDA की होगी जीत
पक्ष-विपक्ष दोनों लगातार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता ने भी कहा है कि एनडीए के लिए कोई खतरा नहीं है, सभी जगह हम जीत रहे हैं.
एनडीए के लिए चिंता की बात नहीं है
बता दें कि बिहार में आज पांचवें चरण में सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में वोट डाला जा रहा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने यह भी कहा कि अब तक हुए चार चरणों में भी जनता ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाला है. इस चरण के लिए भी जो फीडबैक मिल रहा है उसके मुताबिक एनडीए को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
2014 में यह सभी सीटें थी एनडीए के पास
गौरतलब है कि पांचवें चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं उन सभी पर 2014 में एनडीए की जीत हुई थी. हालांकि उसमें से रालोसपा को सीतामढ़ी सीट पर विजय हासिल हुई थी जो अब महागठबंधन खेमे में है.