पटनाःमसौढ़ी में मकर संक्रांति पर सियासी भोजका आयोजन हुआ. राजनीतिक गलियारे में इस भोज की कई मायने भी निकले जा रहे हैं, लेकिन जातियों के बड़े राजनीतिक नेताओं ने कहा कि यह चूड़ा दही भोज कार्यकर्ताओं के साथ एक मिलन समारोह जैसा है, ताकि साल में एक बार इसी बहाने एकजुट हो सकें. मौके पर जदयू के कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.
चूड़ा दही भोज का आयोजनःजदयू के महासचिव नूतन पासवान ने कहा कि चूड़ा दही भोज कार्यक्रम के तहत हमने सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया है, इसी बहाने पूरे पटना जिला के जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं और आगामी कर्पूरी जयंती की तैयारी को लेकर चर्चाएं भी कर रहे हैं. चूड़ा दही भोज का कार्यक्रम कर सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर राजनीतिक रणनीति तय कर रहे हैं, एकजूटता दिखा रहे हैं.
"हमलोग आगामी कर्पुरी जयंती को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा गांव-गांव में आने वाले चुनाव में भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. चूड़ा दही कार्यक्रम में कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए"-नूतन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव,जदयू