पटना: जदयू मुख्य प्रवक्ता (JDU Chief Spokesperson) नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने 11वें सवाल के माध्यम से लालूवाद को लेकर लालू राज पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि लालूवाद के कारण ही बिहार को मान नहीं, हमेशा अपमान मिला. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को सुशासन के लिए देश-दुनिया से लगातार अवार्ड मिले हैं. बिहार का सम्मान बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-'लालू की विचारधारा ने बाढ़ पीड़ितों को बना दिया था मजाक, पानी में मछली पकड़ने जाते थे RJD सुप्रीमो'
नीरज ने पूछा कि यदि उन्हें कोई अवार्ड मिला है तो बताएं. नीतीश कुमार को जो अवार्ड मिला है उसकी एक लिस्ट भी जारी की गई है. नीरज कुमार ने कहा कि सामाजिक बदलाव की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए समाज के अंतिम पायदान तक सुशासन पहुंचाने के लिए देश और दुनिया के कई संस्थानों ने नीतीश कुमार को सम्मानित किया है.
यह सम्मान बिहार के मुख्यमंत्री के साथ बदलाव के बयार में मुख्यमंत्री के साथ खड़े बारह करोड़ बिहारियों का सम्मान है. माननीय मुख्यमंत्री को मिला सम्मान बताता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यों ने दुनिया के विशेषज्ञों को बिहार में बदलाव की बयार ने प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें-...तो लालू की विचारधारा के कारण ICU में था स्वास्थ्य विभाग? CM नीतीश ने निकाला बाहर- JDU