पटना:सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच पर मुहर लगाने के बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. संजय सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं और महाराष्ट्र सरकार संविधान की धज्जी उड़ाने की कोशिश की. बिहार सरकार की पहल शुरू से निष्पक्ष जांच की रही है और अब सीबीआई जांच से न्याय मिलेगा.
'सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य'
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एफआईआर पटना में किया तब से बिहार सरकार सकारात्मक पहल कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का जो रवैया रहा, बिहार के अधिकारियों को जांच तक नहीं करने दिया गया. आईपीएस अधिकारी को क्वॉरेंटाइन तक कर दिया गया.