पटनाः कोरोना काल और बाढ़ जैसी आपदा के बीच बिहार में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है. जदयू ने राजद और कांग्रेस को बहस की खुली चुनौती दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल के विकास के मॉडल की राजद कांग्रेस के शासन से तुलना करने के लिए किसी भी मंच पर तैयार हैं.
'प्रमाण के साथ पेश करें विकास के काम'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं. विपक्ष दावा करता रहा है कि उनका शासन बेहतर था तो उसे साबित करें. उन्होंने कहा कि 15 सालों में बिहार में सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार उन्मूलन आदि जो विकास के काम हुए हैं. वह राजद और कांग्रेस के शासन में यदि हुए हैं तो वे इसे प्रमाण के साथ पेश करें.